New Ad

पार्वती के समीर व डीएवी की सौम्या व दिव्या जिले के टॉप टेन में

0

संतकबीर नगर : यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया। जिसको लेकर सुबह से ही विद्यार्थियों में प्रणाम जानने की बेताबी दिख रही थी। जिले में हाईस्कूल टॉप टेन सूची में प्रथम और द्वितीय स्थान पर बालिकाओं ने बाजी मारी है। वही तीसरे स्थान पर क्षेत्र के पार्वती कन्या इंटर कालेज के समीर रहे शनिवार को आए यूपी बोर्ड के रिजल्ट में हाइस्कूल के टॉप टेन सूची में मेंहदावल तहसील क्षेत्र के पार्वती इंटर कॉलेज सोनोरा के छात्र समीर ने 600 में 553 नंबर पाकर 92.50 प्रतिशत के साथ जिले का मान बढ़ाया है। वही नवे स्थान पर रही सौम्या पांडेय ने 548 अंक में प्राप्त कर 91.33 प्रतिशत के साथ क्षेत्र का नाम रोशन की। रिजल्ट देखने के बाद समीर ने कहा कि कड़ी परिश्रम से यह स्थान मुझे मिला है, इसे आगे भी बरकरार रखने के लिए परिश्रम करता रहूंगा।

यह मेरा सफलता की पहली सीढ़ी थी। आपको बता दें कि ग्रामीण अंचल की व डीएवी की छात्रा सौम्या ने संसाधन रूपी बाधा को कठिन परिश्रम, लगन और निष्ठा से टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। किसान परिवार में पली और अपने गुरुजनों के निर्देशन में कठिन परिश्रम करके सौम्या ने कबीर की धरती पर खुद को साबित करके दिखाया है। सौम्या ने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ स्कूल का गौरव बढ़ाया बल्कि अपने माता- पिता को भी गौरवान्वित किया है। परिणाम घोषित होने के बाद सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी टीचर्स और अपने माता पिता को देते हुए भविष्य में और बेहतर परिणाम देने का भरोसा दिलाया। समीर ने कहा कि मैंने 6-8 घण्टे रोज पढ़ाई की मेरा लक्ष्य इंजीनियर बनना है। वही नवी स्थान पर डीएवी की सौम्या पांडेय ने कहा मेरा लक्ष्य बड़े होकर डॉक्टर बनना है। वही है इंटरमीडिएट की छात्रा ने दिव्या ने 434 अंक प्राप्त करके जिले में पांचवे स्थान पर रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.