New Ad

कस्बों और गांवों में रहने वाले लोग रेडमील बिजनेस मॉल एप्लिकेशन से जुड़कर कर सकते है कमाई 

0

13 को कंपनी करेगी माइक्रो एटीएम को लांच 

कानपुर :  बैंकों ने एटीएम से कैश निकालने की एक महीने में संख्या निर्धारित कर रखी है. इससे ज्यादा बार कैश निकालने पर कुछ चार्जेज कस्टमर्स को देने होते हैं। वहीं एटीएम कार्ड जो बैंकों द्वारा इश्यू किया जाता है उसका भी 100 से 150 रुपये के लगभग सालाना चार्ज भी बैंक लेते हैं। ऐसे में रेडमील माइक्रो एटीएम का प्रयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह बात रेडमील बिज़नेस मॉल के सीएमडी आशीष पालीवाल और सीईओ सागर राज सिंघल ने गुरुवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जनर्लिस्ट क्लब में कही।

 

देशविदेश के 125 से अधिक ब्रांड है शामिल

उन्होंने बताया कि,रेडमील बिजनेस मॉल एप्लिकेशन में 35 से अधिक सर्विसेज प्रदान की जा रही है। इस एप्लिकेशन में देश-विदेश के 125 से अधिक ब्रांड शामिल हैं। कोई भी इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करके रेडमील समूह का भागीदार बन सकता है और पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकता है।  यह एप्लिकेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित है और कोई भी इस ऐप का उपयोग करके पैन इंडिया काम कर सकता है। मौजूदा समय में 70000 से अधिक लोग रेडमिल समूह का हिस्सा बनकर कार्य कर रहे है। बताया कि कस्बों और गांवों में रहने वाले लोग भी इस ऐप का उपयोग कर अधिक पैसे कमा सकते हैं। एप्लिकेशन को बेहतर ढंग से समझने के लिए कंपनी ने एक ऑनलाइन अकादमी भी बनाई है जो बिल्कुल मुफ्त है।

 

इस एप्लिकेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति लोन,म्युचुअल फंड,इंश्योरेंस,गोल्ड,एफडी,फास्टैग,मनी ट्रांसफर, आईएसओ सर्टिफिकेशन, डिजिटल मार्केटिंग, मोबाइल रिचार्ज, ट्रैवल इंडस्ट्री,लाइट बिल,वाटर बिल आदि  में काम कर सकता है। उन्होंने बताया कि माइक्रो एटीएम का लॉन्च कैबिनेट मंत्री सतीश महाना,राज्यमंत्री नीलिमा कटियार,महापौर प्रमिला पाण्डेय,एमएलसी अरुण पाठक एवं विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा 13 तारीख को किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.