New Ad

नारी सुरक्षा के लिए ट्रेनों में लगाए जायेगे पिंक कोच

0
सिटिज़न वॉयस (सैय्यद अहसन रिज़वी)
लखनऊ। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में महिलाओ पर पड़ने वाली समस्याओं को मद्दे नज़र रखते हुए 74 पिंक कोच लगाने की घोषणा की है। हालाँकि, भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में पिंक कोच लगाने का निर्णय साल 2018 में लिया था लेकिन देर सवेर होते-होते अब इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से की जानी हैं। जनरल कोचों में भारी भीड़ होने के कारण उसमे सफर कर रहीं महिलाओ को काफी दुविधाओं का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे पिंक कोच को शुरू करने जा रहा हैं। जोकि एक अलग तरह के कोच होते हैं जिसमे महिलाओ के लिए अलग टॉयलेट, चेकिंग रूम होते हैं। इसके इलावा पिंक कोच में टिकट चेकिंग स्टाफ और आर०पी ०एफ० स्टाफ भी महिलाओं का ही होता हैं, और तो और इन कोचों में नारी सुरक्षा के हित में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होते। साथ ही आने वाले समय में  महिलाओ को ट्रैन में  सीट न मिलने की दिक्कत भी अब नहीं होगी भारतीय रेलवे ने मेट्रो ट्रेनों की तरह महिलाओ के लिए सीटें आरक्षित करने की घोषणा की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.