New Ad

14 से 23 जून तक तहसील मुख्यालय पर आयोजित किये जायेंगे पी एम किसान कैम्प

0
देवरिया:  उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन समस्त पात्र कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने हेतु कटिबद्ध है । इस हेतु पूर्व में 22 मई से 10 जून तक ग्राम पंचायत स्तर पर पीएम किसान कैंप आयोजित कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया गया है । इस कैंप में 44051 कृषकों की शिकायतें प्राप्त हुई , जिसमें से 42200 किसानों की शिकायत निस्तारित की जा चुकी हैं ।  जनपद में अभी भी कई ऐसे किसान है जिनका कि  ईकेवाईसी  नहीं है तथा  बैंक से आधार लिंक नहीं है अर्थात एनपीसीआई पेंडेंसी है जिसके कारण से इनको किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त नहीं प्राप्त हो रही है । समस्त पात्र किसानों को लाभ दिलाने हेतु अंतिम अवसर के रूप में तहसील मुख्यालय पर भी जिला प्रशासन द्वारा पी एम किसान कैंप आयोजित कराए जा रहे हैं  । यह कैंप प्रातः 10:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक प्रत्येक कार्यालय दिवस में खुला रहेगा । इस कैंप में पीएम किसान योजना के पात्र कृषक अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं । इसके लिए किसान को अपना आधार कार्ड , बैंक पासबुक , खतौनी की प्रति तथा घोषणा पत्र लेकर आना पड़ेगा । कैंप में कृषि विभाग के कर्मचारी , राजस्व कर्मचारी , जन सेवा केंद्र एवं पोस्टल बैंक के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेंगे और किसानों की समस्याओं का मौके पर ही यथासंभव निस्तारण करेंगे । इस कैंप के साथ-साथ कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे सभी 14 जून से 30 जून तक अपने से संबंधित गांव में डोर टू डोर भ्रमण करते हुए ईकेवाईसी मोबाइल ऐप के माध्यम से पूर्ण करेंगे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.