New Ad

पीएम मोदी सोमवार को करेंगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा

0

नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 11 मई को अपराह्न तीन बजे एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी राज्यों में कोविड-19 (कोरोना वाय़यरस) महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही लॉकडाउन के मुद्दे पर भी वह राज्यवार मंत्रणा करेंगे। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में 128 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3277 नए मामले सामने आए हैं।

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को होने वाली इस बैठक में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीजों वाले राज्यों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। बताया जा रहा कि इस बैठक में मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एक-एक कर चर्चा करेंगे और इस दौरान सबके विचार सुनेंगे। कहा जा रहा कि मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह सबसे लंबी बैठक हो सकती है। ज्ञात हो कि देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन पर आगे की रणनीति तय की जाएगी और इसके बाद ही इसे बढ़ाने या न बढ़ाने के बारे में फैसला लिया जाएगा। कई राज्य ने इसे बढ़ाने के पक्ष में बताये जा रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.