New Ad

पीएम मोदी का विद्यार्थियों को गुरुमंत्र, परीक्षा को ही बना लें अपना त्योहार

0

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के 5वें संस्करण में विश्वभर के विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। यह एक बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के तनाव से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देते हैं। इस कार्यक्रम में मोदी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से चर्चा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने शुरुआत में स्टूडेंट्स से पूछा- आप लोगों टेंशन है या फिर पैरेंट्स को पीएम ने आगे कहा कि कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी बात रह गई। पर इस बार कोशिश रहेगी कि जो सवाल रह जाएंगे, उन्हें बाद में कई माध्यमों से नमो ऐप पर रखेंगे। उसमें भी नया प्रयोग करते हुए एक साइट बनाई गई है।

मोदी बोले कि ऐसा लग रहा कि मुझे ही तैयारी से गुजरना होगा। आपको सोचना होगा कि क्या आप पहली बार परीक्षा देने जा रहे हैं। मतलब आप बहुत सारे एग्जाम दे चुके हैं। इतना बड़ा समुंदर पार करने के बाद किनारे पर डूबने का डर रहता है क्या मन में तय कर लें कि परीक्षा जीवन का एक सहज हिस्सा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है। हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं। इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं। पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं। जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एक्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता हैं।

परीक्षा में मार्क्स, परफॉर्मेंस को लेकर चिंता के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परीक्षा हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। हम जीवन के हर स्तर पर किसी न किसी परीक्षा से गुजरते हैं। परीक्षा के समय को भी दैनिक दिनचर्या की तरह ही लीजिए। आप जो करते आए हैं वही करिए और उसमें विश्वास रखिए। एक फेस्टिवल मूड में एग्जाम दीजिए, आप सफल होकर रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि अप्रैल त्योहारों का महीना होता है, साथ ही परीक्षाओं का भी। इसलिए हमारे स्टूडेंट्स त्योहारों का ठीक से आनंद नहीं उठा पाते। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप परीक्षा को ही अपना त्योहार बना लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.