New Ad

पंजाबः लाॅकडाउन पास मांगने पर निहंग सिखों ने पुलिस जवान का काट दिया हाथ

0

लखनऊ : लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए देश भर में पुलिसकर्मियों पर हमले हो रहे हैं। लेकिन पंजाब के पटियाला से रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पटियाला की सनोर रोड सब्जी मंडी में लाॅकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस व निहंग सिखों के बीच झड़प हो गयी। इसी दौरान एक सिख ने पंजाब पुलिस के जवान का एक हाथ काट दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। साथी पुलिसकर्मियों ने घायल जवान को चंडीगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

खबर के अनुसार रविवार सुबह चिक मार्ग पर स्थित गांव बालबेड़ा के गुरुद्वारा खिचड़ी साहेब के कुछ निहंग सिख एक वाहन से सब्जी मंडी आए थे। सब्जी मंडी के करीब तैनात पुलिस के जवानों ने जब निहंग सिखों से पास मांगा तो उन्होंने वाहन को भगा लिया। पुलिस बैरीकेड तोड़ते हुए भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हे घेरकर पकड़ा तो वह धारदार हथियार लेकर पुलिस से भिड़ गए। इसी बीच एक निहंग सिख ने पाटियाला पुलिस के एसएसआई पर हथियार से हमला कर उनका हाथ काट दिया। पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने भी घटना की पुष्टि की है।

घायल जवान को चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां सर्जरी के माध्यम से उसका हाथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने गुरुद्वारा पर छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। निहंग सिखों के अड्डे से भारी मात्रा में धारदार हथियार और अवैध कट्टा, पिस्टल भी बरामद किया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.