New Ad

पुरवा विधायक ने किया नवीन मार्ग का उद्घाटन

0

असोहा, उन्नाव :  विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चैपई में अठारह लाख की लागत से बनी सी सी रोड का विधायक अनिल सिंह ने उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो कहा वो पूरा किया। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य रह गए है,या जो वादे सरकार ने किए थे वो अधूरे है तो उन्हें पूरा करने का प्रयास सरकार कर रही है। धीरे धीरे क्षेत्र में जो समस्याएं थी उनका निपटारा हो रहा है। नहरों में पानी नहीं आता था, आने लगा, विद्युत व्यवस्था बदहाल थी धीरे धीरे पुरे क्षेत्र के जर्जर तार बदले जा चुके है, विजली भी अब पहले से बेहतर हो गई हैं

असोहा विकास खण्ड क्षेत्र से निकलने वाले मुख्य मार्ग चाहे वो मौरावां दही चैकी मार्ग हो या फिर सहरांवा से पाटन पनहन मार्ग। पुरवा मार्ग पर कार्य प्रगति पर है और सहरावा मार्ग दुधी कगार तक टू लेन हो गया है जल्द ही इस पर भी कार्य शुरू होने जा रहा है। लोगो की मांग पर क्षेत्र के उदयत खेड़ा से लखनऊ बार्डर तक बने दो किलोमीटर सम्पर्क मार्ग खराब हो चुका है। जिस पर डामरीकरण कराए जाने का आश्वाशन दिया। कार्यक्रम के आयोजक चैपई प्रधान शारदा मोर्य ने विधायक सहित आए हुए लोगो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरेंद्र मौर्य, अकील अहमद, चन्द्र प्रकाश मोर्या, रविन्द्र यादव, देश पाल, शेरा यादव, ललित सिंह, आंनद सिंह, रामगोपाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.