New Ad

रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह पर दादी ने लगाया प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप

0

 

डीएम को पत्र लिखकर अपनी और अपने छोटे बेटे की मांगी सुरक्षा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रहे अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह रायबरेली के सदर से विधायक है। अदिति सिंह के ऊपर उनकी दादी ने गंभीर आरोप लगाये हैं। दादी ने आरोप लगाते हुए कहा है, कि अदिति और उनकी बहन उन्हें प्रताड़ित करती हैं। बुजुर्ग ने डीएम को पत्र लिखकर अपनी और अपने छोटे बेटे की सुरक्षा की मांग की है। इस खबर से पूरे प्रदेश में ही नहीं देश में भी खलबली मची हुई है। आज राजनैतिक हलकों में सबसे अधिक चर्चा का विषय बन गयी। इस आरोपों की वजह से विपक्ष को बैठे बिठाये गरमा गरम मुद्दा मिल गया है।
जानकारी के मुताबिक सदर विधायक अदिति सिंह, उनकी बहन और मां पर उनकी दादी ने गंभीर आरोप लगाए है। दादी ने आरोप लगाया है कि संपत्ति के लिए उन्हें और उनके बेटे को प्रताड़ित किया जा रहा है। बुजुर्ग ने डीएम को पत्र लिखकर अपनी और अपने छोटे बेटे की सुरक्षा की मांग की है।
बुजुर्ग (कमला) ने पत्र में लिखा है, ‘मैं एक 85 साल की बुजुर्ग महिला हूं। मैं बहुत दुख से गुजर रही हूं। मैं उनकी नाजायज शर्तों को नहीं मान रही हूं तो तीनों मुझे अलग-अलग तरीके से परेशान कर रही हैं। मेरे नौकरों को भी डराया धमकाया जा रहा है। उन्हें मेरी सेवा न करने को कहा जा रहा है। मेरे छोटे बेटे कमलेश ने मेरा बचाव किया। मुझे अच्छे से रख रहा है। मैंने अपनी सिधौना स्थित जमीन पर अपनी जमा पूंजी से बाउंड्री करवाई। वैशाली और देवांशी ने अपने गार्डों से बाउंड्री उखड़वाकर फिंकवा दी
अदिति की दादी ने कहा कि उन्होंने घर की बड़ी होने के नाते अपनी बहू और पोतियों से बातचीत करके मामला हल करने का प्रयास किया लेकिन वे लोग नहीं मानी। उसके बाद उनका अत्याचार और बढ़ गया जिसके बाद वह परेशान होकर पुलिस प्रशासन से मदद मांग रही हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.