New Ad

अलीगंज की विदिशा ने अपने चाॅकलेटी गनेशा का गुनगुने दूध में किया विसर्जन

0

लखनऊ : देशभर में इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम है। हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इसका रंग जरूर फीका पड़ा है लेकिन लोग उत्साहपूर्वक गणेश चतुर्थी को मना रहे हैं। राजधानी लखनऊ में भी इस त्योहार की धूम है, राजधानीवासी भी अलग अलग तरह से गणपति बप्पा को घर मे लेकर आये है। वहीं राजधानी में इस बार चॉकलेट वाले गणपति काफी चर्चा में हैं। आपको बता दें कि राजधानी के अलीगंज की निवासी विदिशा ने इस बार गणेश चतुर्थी पर चॉकलेट वाले गणेश जी की स्थापना की है।

चॉकलेट गणेश की स्थापना के साथ साथ इनका विसर्जन भी काफी अनोखा है। आपको बता दें कि चॉकलेट गणेश का विसर्जन दूध में होगा। और इसका प्रसाद गरीब व असहाय में बांटा जाएगा। टूडेज़ इंडिया न्यूज पर विदिशा ने चॉकलेट गणेश से जुड़ी कई चीजें बताई हैं। उन्होंने इसके आइडिये के बारे में भी टूडेज़ इंडिया न्यूज की स्क्रीन पर बताया है। आइये जानते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.