New Ad

बीएड परीक्षा में राजा देवी डिग्री कॉलेज का दबदबा, 11 को टॉप-20 में जगह

बुंदेलखंड विश्विविद्यालय ने घोषित किया बीएड का रिजल्ट

0

 

प्रबंधक ने शुभाशीष के साथ की उज्ज्वल भविष्य की कामना

बांदा। राजा देवी डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत बीएड द्वितीय वर्ष, एमएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल कर यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।

बीएड द्वितीय वर्ष के उपेंद्र कुमार शुक्ला ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि सदफ सिद्दीकी ने 11वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह एमएड द्वितीय वर्ष में स्वाती पटेल ने यूनिवर्सिटी झांसी की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आकांक्षा सिंह को तीसरा स्थान मिला है, जबकि रूपाली द्विवेदी ने चैथा स्थान प्राप्त किया है। प्रियंका पांडेय को 14वां और अमित यादव को 18वां स्थान मिला है। एमएड प्रथम वर्ष की साधना सिंह ने तीसरा स्थान पाया है, जबकि रीना देवी को 9वां स्थान मिला है। शिवकुमार ने 16वां और कविता गुप्ता ने 17वां स्थान हासिल किया है। ज्योति यादव को विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में 20वां स्थान प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.प्रमोद कुमार शिवहरे व प्राचार्य डॉ.संतोष कुमार तिवारी ने मेधावियों को शुभाशीष प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसी तरह बदौसा स्थित प्रो.दीनानाथ पांडेय महाविद्यालय के छात्र दिग्विजय नारायण ने छठवां और छात्रा कविता ने दसवां स्थान हासिल किया है। प्राचार्य डा.इंद्रनारायण ने मेधावी छात्र-छात्रा का मुंह मीठा कराकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.