New Ad

भारी बारिश से रामपुरा नगर का हाल हुआ बेहाल

0
          
उरई (जालौन) कई मोहल्लों में जलभराव से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल बाजार एवं सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा।रामपुरा नगर व क्षेत्र में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया सुबह से ही तेज बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया सारा दिन बारिश का कहर रहा । नगर का बाजार भी पूरी तरह बरसात के कारण बंद रहा लोगों का आवागमन बिल्कुल बंद हो गया। बुधवार को सुबह पांच बजे से तेज बारिश शुरू हुई जो सारा दिन होती रही जिस वजह से लोगों का निकलना बैठना मुश्किल हो गया रामपुरा के मुख्य बाजार मैं भी पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा नगर  की सड़कों पर पानी भर गया जिससे कई लोगों के घरों में बरसात व नालियों का पानी घुस गया कई जगहों पर कच्चे मकान बरसात के कारण गिर गए है।पक्के मकानों में भी छतों से पानी लोगों के घरों में आने लगा जिससे लोगों को आफत की बरसात से जूझना पड़ा कई वर्षों बाद लगातार इतनी तेज बारिश होने से लोग परेशान हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगल किशोर पुत्र दीनदयाल का घर बारिश से ढह गया है वही बड़े बाल्मिक पुत्र बाबू का घर बारिश से  गिर गया एवम स्व बच्चू का मकान बैठक लेकर चटक गया है जिससे कुछ भी अनहोनी होने  की आशंका नजर आ रही है।वही नगर निवासी  रामकिशोर पुत्र रामखिलोने का घर बारिश से ढह गया है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.