सीतापुर: कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने ग्राम अशरफ नगर में दबिश दी। टीम ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर तीन प्लास्टिक पिपिया में 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह कच्ची शराब पर बहुत तेजी पर पकड़-पकड़ चल रही है क्षेत्राधिकार अधिकारी सुशील कुमार यादव के निर्देश पर कच्ची शराब अभियान चलाया महिलाओं को बनाते पड़ा पुलिस ने
मिश्रिख सीतापुर नहर चौराहा पर बनी चौकी नवंबर मां मह यातायात चल रहा है सूत्रों से मिली जानकारी चेकिंग के नाम पर रात में धनवाही भी करते हैं खाकी वर्दी वाले एक तरफ योगी सरकार कहती है जनता के साथ अच्छा व्यवहार करो लेकिन कहर बनकर गरीब पर टूट रही है खाकी वर्दी वाले कोई बेचारा कैसे जा रहा है सब्जी लेने कोई बीमार है अपनी समस्या भी बताते हैं लेकिन खाकी वर्दी वाले के दया नहीं आती है क्योंकि उनको चाहिए रकम सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैलाए हुए हैं मिश्रित की पुलिस किसी और ध्यान आकर्षित करते हुए पुलिस अधीक्षक से जनता ने मांग की है ऐसे पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए चलन वाली डायरी देखी जाए कितने चालान हुए कितने नहीं गोपनीय जानकारी मिली की शादी कागज पर चालान कर लेते हैं धनवाही के लिए वह साइड में जाकर फाड़ देते हैं जब पैसा जेब में आ जाता है कई वर्दी वाले 2024 का योगी सरकार का चुनाव धूमिल करने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है