New Ad

स्थानीय निकाय चुनाव में किसान प्रतिनिधि करेंगे प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन – गोपेश्वर त्रिपाठी

0

 

बस्ती। भाजपा किसान मोर्चा ने जिस प्रकार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए अनेक प्रकार के अभियान चलाए थे उसी प्रकार होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव में सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में किसान प्रतिनिधि, प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करेगा। यह बात किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कही।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहाँ बस्ती जनपद में एक नगर पालिका व 10 नगर पंचायतों में कार्यक्रम संयोजको की घोषणा हो चुकी है। कार्यक्रम को बृहद बनाने के लिए बैठके जारी है। भाजपा किसान मोर्चा ने प्रत्येक ग्रामों में 11 सदस्यों की ग्राम समिति तथा नगरों में वार्ड संयोजक बनाए हैं। इस किसान प्रतिनिधि सम्मेलन में शहर में रहने वाले किसानों वार्डों के संयोजक निकाय सीमा में आने वाले गांव के किसानों तथा फल सब्जी अनाज व कृषि आधारित व्यापार करने वाले व्यापारियों को आमंत्रित किया जाएगा। किसान प्रतिनिधि सम्मेलन में अधिक से अधिक मत भारतीय जनता पार्टी को मिले इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी।
जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहाँ डबल इंजन की भाजपा सरकार जब से केंद्र और प्रदेश में आई है तब से किसानों और नगरों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के अंतर्गत अभी तक बेघर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हजारों लोगों को पक्के घरों का निर्माण कराया गया तथा शहरी लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन माध्यम से धन राशि हस्तांतरित की गई है। रेहड़ी पटरी ठेला लगाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत दस हजार रुपये का ब्याज अनुदान आधारित रेट उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लाखों शौचालय का निर्माण कर लोगों को लाभान्वित किया गया।वार्डों में 100% डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, लोकहित में नए नगर निकायों का गठन नगरीय झील ताल पोखरा तालाब संरक्षण हेतु परियोजनाएं स्वीकृत की गई। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नाली लाइट समुदायिक केंद्र अन्य मूलभूत सुविधाओं हेतु लोगों को लाभान्वित किया गया। फेम इंडिया स्कीम के अंतर्गत विभिन्न शहरों में इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन पर बढ़ावा दिया जा रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.