New Ad

रविन्द्र पाठक अपहरण को लेकर फिर दिया ज्ञापन

0

जौनपुर। समाजसेवी जज सिंह अन्ना जिलाधिकारी को रविंद्र नाथ पाठक अपहरण मामले का ज्ञापन फिर दूसरी बार सौंपा और कहा कि यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के यहां भी पहुंचाने की कृपा करें । आज 20दिन अपहरण हुएं बीत गया है अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है । कहा कि थानाध्यक्ष बरसठी से यह मामला छीनकर जनपद के किसी तेजतर्रार थानाध्यक्ष को दिया जाए रविंद्र नाथ पाठक के परिजनों की हाल है कि हार्ड अटैक का पूरा परिवार भाई पत्नी सब मरीज है चलने फिरने में भी असमर्थ है अन्ना ने कहा कि 17 नवंबर को रविंद्र नाथ पाठक के भाई नागेंद्र पाठक से मुलाकात हुई नागेंद्र नाथ पाठक सहित परिवार के लोग हार्ड अटैक के मरीज हैं उनसे भी जिलाधिकारी से मुलाकात कराऊंगा और समस्या से अवगत कराऊगा अन्ना ने कहा कि मैं गोपालपुर गांव में गांव वालों के साथ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करूंगा इसके बाद जिलाधिकारी को आमरण अनशन का ज्ञापन देकर के आमरण अनशन जौनपुर में करूंगा
डायट प्राचार्य ने किया विद्यालय का निरीक्षण
जौनपुर। गुरुवार को डायट प्राचार्य डॉ0 सच्चिदानंद यादव व वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ0 रविन्द्र यादव द्वारा प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर का निरीक्षण किया गया उनके साथ बीइओ सिकरारा आनंद प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे। प्राचार्य ने सभी कक्षाओ में जाकर बच्चों के अधिगम स्तर की जानकारी ली। बच्चों द्वारा अपने विषय के साथ साथ पहाड़ा गिनती जिलों के नाम राज्य राजधानियों के नाम बेबाकी से बताये जाने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की तथा उन्होंने जल्द ही निपुण स्कूल बनाये जाने के लिए शिक्षकों को संकल्पित कराया।इसके बाद उन्होंने विद्यालय में स्थापित डिस्कवरी लैब का निरीक्षण किया। डिस्कवरी लैब में विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव द्वारा 20 बच्चों को उपकरणों के बारे में जानकारी देते हुए पाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कंकाल तंत्र, सूक्ष्मदर्शी, टेलेस्कोप, कंप्यूटर, दिन रात होना ग्लोब में विभिन्न देशों की स्थिति ज्वालामुखी, सौर मंडल व अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी ली, जिसको बच्चों द्वारा बहुत अच्छे तरीके से बताया गया। प्राचार्य ने प्रधानाध्यापक अमित सिंह व विद्यालय के शिक्षकों की जमकर तारीफ करते हुए आगामी 30 नवंबर को नैट परीक्षा के लिए बच्चों की अच्छी तैयारी के लिए निर्देशित किया।इस अवसर पर बीइओ आनंद सिंह विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव श्यामधर यादव मंजू जैसवार नेहा जायसवाल आराधना उपाध्याय गज़ाला बानो मनोज जायसवाल माधुरी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
फोटो 02जेएनपी। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्रा से पूछते डायट प्राचार्य।

Leave A Reply

Your email address will not be published.