लखनऊ : भारत की ऊर्जावान शख्सियत, युवाओं की धड़कन ,उत्तर प्रदेश को तरक्की एवं खुशहाली के नए रास्ते पर ले जाने वाले ऊर्जावान नेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के 47 में जन्मदिवस पर हजरत मखदूम शाह मीना शाह रहमतुल्लाह अलेह के मजार अकदस पर चादर चढ़ाकर के लंबी उम्र की दुआएं की गई इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता नदीम खान के अलावा सीनियर एडवोकेट जनाब जफरयाब जिलानी उपस्थित थे ।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर गरीबों को फल भी वितरित किया गया। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिवस के मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया।
इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिवस अनूठे अंदाज में मनाया जा रहा है। अखिलेश यादव वही मुख्यमंत्री हैं जिनके कार्यकाल में पूरे उत्तर प्रदेश में डेवलपमेंट का कार्य किया गया जिसका उदाहरण लखनऊ शहर को देख कर के समझा जा सकता है। हुसैनाबाद स्थित रूमी गेट और घंटाघर के आसपास का नजारा इसकी एक नजीर है।