New Ad

PM मोदी ने चीनी ऐप ‘WEIBO’ को कहा अलविदा, डिलीट किये सभी पोस्ट

0

नई दिल्ली : भारत ने चीन के 59 ऐप्स पर पाबंदी लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और सोशल मीडिया ऐप छोड़ दिया है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वह 2015 में जुड़े थे, जब वह चीन गए थे। उन्होंने सद्भावना दिखाते हुए चीनी प्रधानमंत्री को कुछ मैसेज किए थे।

सूत्रों के अनुसार पीएम ने वीबो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दूर बना ली है और अकाउंट से फोटो और सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। सोमवार को ही सुरक्षा के मुद्देनरज भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप को प्रतिबंधित किया है। भारत और चीन के बीच लद्दाख में चल रहे गतिरोध के बीच भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा ये बड़ा कदम उठाया गया है।

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी को वीबो सोशल मीडिया प्लेटफार्म छोड़ने में कुछ समय लगा है। क्योंकि वीआईपी एकाउंड के लिए वीबो की प्रकिया कुछ जटिल हैं। वीबो पर पीएम मे 115 पोस्ट थे। जिसमें से 113 पोस्ट आसानी से डिलीट हो गए। लेकिन दो पोस्ट जिसमें चीनी राष्ट्रपति की फोटो थी, उन्हें डिलीट करने में समय लगा है। वीबो पर पीएम मोदी के 244000 फाॅलोअर थे।

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के वीबो अकाउंट से 244000 लोग जुड़े हुए थे। जिनमें बड़ी संख्या में चीन के लोग भी शामिल थे। भारत सरकार ने अब अपने इरादे साफ कर दिए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत देश की राजमार्ग परियोजनाओं में भी चीन की कंपनियों को हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देगा। उन्होंने कहा कि चीनी कंपनियों को संयुक्त उद्यम के जरिए भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.