New Ad

तालबेहट थाना प्रभारी पर पत्रकार उत्पीडऩ के गंभीर आरोप

0

झांसी : में महिला पत्रकार को बंधक बनाने के मामलों की कड़ी निंदा प्रेस क्लब (रजि.) ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञाप ललितपुर। उत्तर प्रदेश में पत्रकार उत्पीडऩ के बढ़ते मामलों एवं जनपद में पुलिस अधिकारी द्वारा पत्रकार को प्रताडि़त किये जाने से क्षुब्ध प्रेसक्लब (रजि.) के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोसंबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी आलोक सिंह को सौंपा है।

ज्ञापन मेंमुख्यमंत्री से दर्शाये गये बिन्दुओं पर गहनता से विचार-विमर्श कर कार्यवाही करते हुये पत्रकारों पर हो रहे उत्पीडऩ को तत्काल बंद कराये जाने एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।

साथ ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधीक्षक से तालबेहट कोतवाली में पदस्थपुलिस अधिकारी द्वारा पत्रकार के किये जा रहे उत्पीडऩ के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच करायी जाकर पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की पुरजोर मांग की गयी।

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन में प्रेस क्लब ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वृन्दावन मथुरा के बलराम कुंज में स्थित देवी श्वेताम्बरा श्रीमद भागवत कथा व्यास के आश्रम में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया और उसमें उपस्थित साधु संतों के साथ अभद्रता करते हुये उन्हें जबरन बाहर निकाला गया।

जिसकी प्रथम सूचना वृन्दावन कोतवाली को दी गयी, लेकिन जिम्मेवारों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी, जो कि दुर्भाग्य पूर्ण हैं। पत्रकारों ने मामले की जांच कर कार्यवाही किये जानेकी मांग उठायी है।

इसके अलावा झांसी के एक शैक्षणिक संस्थान में व्याप्त अनियमित्ताओं और अव्यवस्थाओं को लेकर कवरेज करने गयीं वरिष्ठ पत्रकार साक्षी राय को स्टाफ द्वारा बंधक बनाये जाने एवं मामला दर्ज न करते हुय पुलिस द्वारा साक्षी राय के परिजनों पर ही मामला दर्ज किया गया, जो कि न्यायोचित नहीं है।

उन्होंने दर्ज मुकद्दमा वापस लेकर शैक्षणिक संस्था के उक्त स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी। वहीं ललितपुर की तालबेहट कोतवाली में कानून व्यवस्था बेहद खराब होने का हवाला देते हुये प्रेस क्लब ने बताया कि तालबेहट निवासी पत्रकार सौरभ कुमार जैन द्वारा

जनहित और शासन प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित किये गये, जिसको लेकर तालबेहट थाना प्रभारी द्वारा उनके ऊपर अनैतिक दबाव एवं फर्जी मुकद्दमें में फंसाने की योजना है।

उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर उक्त पुलिस अधिकारी पर शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने और पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुये इन्हें पद से हटाये जाने एवं किसी ईमानदार पुलिस अधिकारी को तैनात किये जाने की मांग उठायी।

ज्ञापन देते समय प्रेस क्लब संरक्षक सुरेन्द्र नारायण शर्मा, अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन पारौल, वरिष्ठ उपाध्यक् विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, सुनील शर्मा, राहुल जैन नवभारत, कृष्ण बिहारी उपाध्याय, भरतकिशोर रावत, कुन्दन पाल, बृजेश पंथ, संजीव नामदेव,

अमित लखेरा, शत्रुघन शुक्ला, सुनील जैन, राममर्ति तिवारी, नीलेश पटेल प्यासा, शुभम पस्तोर, विनोद मिश्रा, बलराम पचौरी, सूरज सिंह, आकाश ताम्रकार, देवेन्द्र साहू, अमित प्रजापति, इमरान मंसूरी, सौरभ गोस्वामी, सुनील सैनी, अनूप नांगल, के.पी.यादव, यशपाल सिंह, महेश वर्मा,पंकज रायकवार, महेन्द्र सिंह के अलावा अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.