New Ad

बालाजी मंदिर में सातवें साप्ताहिक भंडारे का हुआ आयोजन तमाम श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन कर भंडारे का प्रसाद चखा

0

उन्नाव : सिविल लाइन मोहल्ले स्थित बालाजी मंदिर में मंगलवार को विधि विधान से पूठा पाठ कर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। तमाम श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बालाजी महाराज का प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब हो कि श्री बालाजी मंदिर में हर सप्ताह भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे के आयोजन में हर सप्ताह भारी सख्या में श्रद्धालुगण पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं। बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष महंत गोपाल कृष्ण त्रिपाठी ने भंडारे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भक्तों को बताया कि कलियुग में धर्म का सबसे बड़ा महत्व है

धर्म के रूप में दान को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है आमतौर पर लोग किसी पूजा -पाठ ,शुभ अवसर ,जागरण ,हवन के बाद प्रीतिभोज या भंडारे का आयोजन करते है। लोग धार्मिक कार्यक्रम के बाद भंडारा करते है ताकि उन्हें धार्मिक आयोजन का पुण्य मिल सकते वैसे भी धर्म में दान को सबसे ऊपर माना गया है सां में सबसे बड़ा महत्व अन्न दान का होता है इसलिए लोग सबसे जायदा भडारा करवाते है

ताकि ज्यादा से ज्यादा अन्न का दान किया जा सके कहा जाता है दान परोपकार भी होता है और इससे आपकी कुंडली के सभी ग्रह शांत भी होते है। भण्डारे के प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भक्तगणों में प्रमुख रूप शशांक मिश्रा,आदित्य तिवारी, सुधांशु दीक्षित, आशीष दीक्षित, आनंद शर्मा, विष्णु देव सिंह, बबली, बेबी,मीना, कांति देवी, सुनीता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.