New Ad

शरद पाठक बाबा घाट के किनारे पूजा करते हुए

मां सरयू के पावन तट 'झुमकी घाट' पर सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी कारसेवकों/महापुरुषों का हुआ "श्राद्ध व तर्पण"

0

 

अयोध्या।  अयोध्या में मां सरयू के पावन तट ‘झुमकी घाट’ पर श्री राम जन्मभूमि/श्री कृष्ण जन्मभूमि/काशी विश्वनाथ व सोमनाथ मंदिर के लिए एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए, संस्कृति की रक्षा के लिए, अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी कारसेवकों/महापुरुषों का “श्राद्ध व तर्पण” भाजपा नेता अयोध्या मेयर पद प्रत्याशी शरद पाठक “बाबा” ने किया।
 इस अवसर पर भाजपा नेता व अयोध्या मेयर पद प्रत्याशी शरद पाठक “बाबा” ने पंडित अंतरिक्ष महाराज व दर्जनों ब्राह्मणों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ ‘श्राद्ध व तर्पण’ किया।
   भाजपा नेता अयोध्या मेयर पद प्रत्याशी शरद पाठक “बाबा” ने कहा कि अयोध्या में मां सरयू के पावन तट पर सनातन धर्म की रक्षा के लिए, हिंदुत्व की रक्षा के लिए, संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। ऐसे महापुरुषों व कारसेवकों का ‘श्राद्ध व तर्पण’ कर मैं अपने आप को धन्य समझता हूं और उनकी तरह हम भी सनातन धर्म की, संस्कृति की, रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से कभी पीछे नहीं हटेंगे।
   इस अवसर पर अनिल पांडे, सुनील पांडे, यश पाठक, सुजीत यादव, सुरेंद्र यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, गौरव त्रिपाठी, विशाल पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.