New Ad

शेल इंडिया ने थ्री-व्हीलर्स के लिए इंजन ऑयल किया लॉन्च

0

 

 

कानपुर: शेल, फिनिश्ड लुब्रिकेंट्स में ग्लोबल मार्केट में अग्रणी कंपनी, ने आज विशेष रूप से थ्री-व्हीलर्स के लिए डिजाइन और कस्टमाइज़ किए गए शेल इंजन ऑयल के लॉन्च की घोषणा की। थ्री-व्हीलर्स का सेगमेंट साल-दर-साल बढ़ रहा है और यह लास्ट-माइल कनेक्टिविटी देकर देश में मोबिलिटी की जरूरतों को पूरी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।शेल लुब्रिकेंट्स इंडिया की कंट्रीहेड, सुश्री देबांजलि सेन गुप्ता ने कहा, शेल में हम वैश्विक दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं, जहां हम अपनी वैश्विक समझ और संसाधनों का इस्तेमाल करके स्थानीय ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए स्वदेशी उत्पाद तैयार करते हैं। हमारा थ्री-व्हीलर इंजन ऑयल इस दृष्टिकोण का सबसे अच्छा उदाहरण है, जहां शेल इंडिया ने इस उत्पाद का विकास किया और अब दुनिया के बाजारों में इस उत्पाद के पहुंचने की संभावना है। हमें आशा है कि शेल के थ्री-व्हीलर इंजन ऑयल के ज़रिए हम भारत के ऑटो-ड्राइवरों की जरूरतों को पूरा कर पाएंगे, जो शहरी परिवहन, खास तौर से लास्ट-माइल कनेक्टिविटी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” इसे पूरे भारत में 1 लीटर और 500 मिली लीटर के पैक में क्रमशः 305 रुपये और 169 रुपये की एमआरपी के साथ लॉन्च किया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.