New Ad

दो जोन और पांच सेक्टर में विभाजित कर वृंदावन में सुचारू की व्यवस्था

-कोरोना को देखते हुए मेडिकल की व्यवस्थाओं को भी किया बेहतर

0

 

मथुरा। नए साल पर कान्हा की नगरी में श्रद्धालुओं की भीड उमड रही है। वृंदावन में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं। गोवर्धन में सप्तकोसी परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं की अटूट श्रंखला बनी हुई है। मथुरा, बरसाना, नंदगांव, गोकुल, बलदेव आदि धार्मिक स्थानों पर भी बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरत रहा है। नगर में भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ अन्य सुविधाओं का इंतजाम भी किया गया है। खास तौर पर कोरोना को देखते हुए मेडिकल टीम भी लगाई जा रही है। शनिवार और रविवार को धार्मिक नगरी में करीब दस लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने खास इंतजाम किए है। सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे शहर को दो जोन,पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जोन का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक और सेक्टर का प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को बनाया गया है। प्रमुख मंदिरों के आसपास करीब पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी और दो प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है। श्री बांके बिहारी मंदिर में जाने के लिए कतार लगाई जाएगी।

पंक्तिबद्ध कराए जा रहे श्रद्धालुओं को दर्शन
श्री धाम वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में नववर्ष को लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। पहले हुई घटना और भीड़ के दबाव को देखते हुए मथुरा प्रशासन ने इस बार श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था तैयार की है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बांके बिहारी मंदिर के मार्गों पर बाहर से आए हुए श्रद्धालु कतारबद्ध नजर आए। जहां पर कि पुलिस प्रशासन के द्वारा नई रणनीति के अनुसार श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करके दर्शन कराए जाएंगे।

फोटो-31 यूपीएच मथुरा 01
फोटो परिचय-वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आए कतार में खडे श्रद्धालु।

Leave A Reply

Your email address will not be published.