New Ad

महंगाई के खिलाफ अर्द्धनग्न होकर सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन 

0

हर विधानसभा क्षेत्र में आंदोलन करने की दी चेतावनी  

कानपुर :  पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और महंगाई के खिलाफ सपा नेतृत्व के आह्वान पर शहर में भी नेता और कार्यकर्ता आंदोलनरत हैं। रविवार को सपाइयों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। महंगाई नियंत्रण न होने पर हर विधानसभा क्षेत्र में आंदोलन करने की चेतावनी दी और आने वाले चुनावों में भाजपा सरकार हो हटाकर सपा महंगाई से मुक्ति दिलाएगी। लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाकरगंज चौराहे पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया।

यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि अगर पेट्रोल डीजल गैस और दालों के दामों पर सरकार ने नियंत्रण नहीं किया तो समाजवादी पार्टी जनहित में सड़क पर उतर कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में व्यापक आंदोलन करेगी। कहा, विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को हटाकर जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाएगी।
सपा नेताओं ने कहा, सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिल्कुल फेल है,लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाएं सरकार की कार्यशैली पर प्रश्रचिन्ह लगाती हैं। प्रयागराज में एक बच्ची को ऑपरेशन के बाद बिना टांके लगाए अस्पताल से बाहर करने की घटना शर्मसार करती है। नौजवान बेरोजगार है और सरकार कह रही है कि करोड़ो लोगों को रोजगार दे दिया। इसकी हकीकत फर्रुखाबाद में स्वाति राजपूत की आत्महत्या बयां कर रही है। प्रदर्शन में अभिषेक गुप्ता,अर्पित त्रिवेदी,मधु यादव,अमित मेहरोत्रा,अनिल चौबे,सुभाष द्विवेदी,अजय श्रीवास्तव,लखन दुबे,संतोष पांडेय आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.