New Ad

तीन दिन से लापता होमगार्ड के सहायक कंपनी कमांडर की हत्या कर जंगल में फेंका शव

0

कानपुर देहात : भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन से लापता होमगार्ड के सहायक कंपनी कमांडर की हत्या करके शव को मूसानगर के जंगल में फेंक दिया गया। तीन दिन बाद शव बरामद होने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की है। बेटे ने कपड़ों से शव की पहचान करने के बाद तीन साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनकी बाइक भी एक दोस्त के घर पर खड़ी मिलने से शक गहरा गया है।

भोगनीपुर के गिरदौं गांव निवासी होमगार्ड सहायक कंपनी कमांडर 54 वर्षीय रामचंद्र वर्मा की तैनाती मलासा में थी। तीन मार्च की शाम ड्यूटी से घर आए और बाइक लेकर रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर निकले थे। दो दिन तक वह वापस लौटकर नहीं आए साथ ही फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। बेटे रतन वर्मा ने उनकी खोजबीन शुरू की पर सफलता न मिलने पर शनिवार को भोगनीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार देर रात ही रामचंद्र का शव विजयीपुर मूसानगर के जंगल में मिला।

सूचना पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। शव एक दो दिन पुराना हो गया था साथ ही चेहरे व शरीर पर चोट के निशान थे। बेटे ने कपड़ों व बाकी चीजों के आधार पर शिनाख्त की। उनकी बाइक डींघ गांव के चेतराम के यहां खड़ी मिली है। रतन ने तीन दोस्तों पर ही पिता की हत्या करके शव जंगल में फेंकने का आरोप लगाया है। मित्र नहीं फोन कर घर पर किसी कार्यक्रम के होने की बात कहकर उन्हें बुलाया था। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी मूसानगर दीपक सिंह ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान हैं,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चलेगा। भोगनीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज हैए जिसे ही हत्या की धारा में तरमीम किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.