New Ad

एसपीजीआई के निदेशक डाॅ. आरके धीमान बने केजीएमयू के कार्यवाहक कुलपति

0

लखनऊ; किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर डाॅक्टर मदनलाल बह्म भट्ट का विस्तारित कार्यकाल भी आज समाप्त हो गया। लेकिन अभी तक कोई स्थाई कुलपति नहीं मिल पाया है।। जिसके बाद एसपीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान को केजीएमयू का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है। कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी किसी नियमित कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई।

यूपी की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने पीजीआई निदेशक डॉ आरके धीमान को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ केजीएमयू कुलपति पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह तैनाती तीन माह या फिर नए कुलपति की नियुक्ति तक होगी। कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट का 13 अपैल को कार्यकाल पूरा हो गया था। उन्हें 3 माह का सेवा विस्तार दिया गया था। इस दौरान नए कुलपति की तैनाती को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

कमेटी ने 5 नाम राज्यपाल के पास भेजे थे। उनके साक्षात्कार भी हो गए थे। लेकिन राजभवन ने चयन प्रक्रिया भंग कर दी और नए सिरे से विज्ञापन जारी कर 20 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.