New Ad

भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर एसटीएफ ने 52 चाइनीज ऐप पर लगाया प्रतिबंध

0

लखनऊ। भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर देश में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लद्दाख के गलवन घाटी में सोमवार को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। जिसको लेकर पूरे देश में चीन के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला। वही प्रदेश की राजधानी ने तमाम मुख्य चौराहों पर चीन के सामानों का बहिष्कार किया गया। जलाकर विरोध जताया गया।

तमाम नेता और व्यापार मंडल के तमाम लोगों ने चीन के सामान का बहिष्कार करते हुए देश के शहीद हुए जवानों के प्रति शोक संवेदना भी व्यक्त की। वहीं अब उत्तर प्रदेश के एसटीएफ ने चीनी एप्लीकेशन जैसे टिकटॉक, यूसी ब्राउज़र, हेलो,जैसे 52 चाइनीज मोबाइल एप्लीकेशन को प्रतिबंधित करने के आदेश दे दिए हैं। सभी अफसरों और कर्मियों से कहा गया है कि अपने मोबाइल और अपने परिवार के मोबाइल से यह एप्लीकेशन डिलीट करवा दें। इनसे डाटा चोरी होने की भी संभावना है।

यूपी एटीएस पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश की तरफ से निर्देश जारी करते हुए कहा गया है, कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करें। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों का हवाला देते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया है कि अपने और परिवार के मोबाइल फोन से तत्काल ऐसी एप्लीकेशन हटा दें। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इन एप्लीकेशन को इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है। इन एप्लीकेशन द्वारा व्यक्तिगत व अन्य डाटा चुराए जाने की संभावना भी जताई गई है।

राज्य में किसी सुरक्षा जैसी द्वारा सबसे पहले की गई यह कार्रवाई है। गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी करते हुए सचेत किया है कि सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे 52 एप्लीकेशन की पहचान की है, जो देश के सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। एजेंसियों की ओर से सरकार से अपील की गई है कि चीन से जुड़े 52 मोबाइल एप्लीकेशन को ब्लॉक कर दिया जाए या भारतीय लोगों को इन एप्लीकेशन के इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाए। एजेंसियों की माने तो इन चीनी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। ऐसे एप्लीकेशन भारतीयों का डाटा बड़े पैमाने पर देश से बाहर भेज रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.