New Ad

पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रदर्शन

0

लखनऊ : देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर प्रदेश की राजधानी में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों ने अपने आवास के सामने धरने पर बैठ कर बढ़ते गए दामों को लेकर विरोध जताया। ओम प्रकाश राजभर अपने पार्टी के विधायकों के साथ साइकिल से विधानसभा पर प्रदर्शन करने जाना चाह रहे थे। प्रदर्शन की सूचना पर ओमप्रकाश राजभर के आवास पर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

पुलिस ने ओमप्रकाश राजभर समेत सभी विधायकों को विधानसभा जाने से रोक लिया। इस बीच विधायक और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर समेत सभी विधायक विधानसभा जाने पर अड़े रहे। पुलिस ने विधान सभा जा रहे सभी नेताओं को शहर में धारा 144 लागू होने का हवाला दिया। इसके बाद इनसे ज्ञापन को ले लिया गया। राजभर वापस लौट कर अपने आवास पर धरने पर बैठ गए। ओम प्रकाश राजभर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों की हत्या एवं उत्पीड़न को रोका जाए और सरकार द्वारा ऐसी घटनाओं को संज्ञान में लेकर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। किसानों को खाद बीज एवं कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाए।

इस महामारी के बीच छोटे व मझोले किसानों दुकानदारों व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए। राजभर ने कहा कि लॉकडाउन के कारण गरीब किसान एवं मजदूर की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई इसलिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मांग है कि उनके बच्चों की अप्रैल, मई, जून की फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाए। ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को रोका जाए। उन्होंने कहा कि डीजल की कीमत बढऩे से किसानों की आमदनी पर फर्क पड़ रहा है। खेती के काम में भी महंगाई झेलनी पड़ रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि तत्काल इस पर संज्ञान ले

Leave A Reply

Your email address will not be published.