New Ad

मानसून ने दी दस्तक, प्रदेश के कई जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी गुरूवार से मानसून ने दस्तक दे दी है। आज सुबह से लखनऊ में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले दो दिन यानि 25 और 26 जून तक मानसून सुस्त रहेगा। इसके बाद शनिवार से शहर के कई इलाकों में तेज बारिश की उम्मीद हैं। हालांकि, कई इलाकों में सिर्फ बादलों की आवाजाही ही देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को 13.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन गुरूवार को 9.3 मिमी बारिश हुई।

अगर एनसीआर से लगे कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के बाकी इलाकों में 5 से 10 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है। 25 तारीख से इसमें और तीव्रता देखी जा सकेगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पूर्वांचल, तराई, मध्य यूपी और बुंदेलखंड में इस मानसूनी सीजन की सबसे ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में बुधवार 24 जून और गुरुवार 25 जून को भारी बारिश का अनुमान जारी किया है। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन घंटों में कानपुर वाराणसी समेत पूर्वांचल और मध्य यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कानपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और आस-पास के जिलों में बारिश की संभावना है

Leave A Reply

Your email address will not be published.