New Ad

शिक्षकों ने बांटे ठंड में सिकुड़ते गरीबों को गर्म कपड़े

0

झांसी : भीषण सर्दी के मौसम को देखते हुए बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से नगर में ठंड से सिकुड़ रहे गरीबों और रंग फुटपाथों पर गुजर करने वाले असहायों को गर्म कपड़े वितरित किए गये।

अध्यक्ष रसकेंद्र गौतम ने बताया कि राजकीय इंटर काल में जब के उपप्रधानाचार्य आलोक शांडिल्य के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्यों ने चित्रा चौराहे स्थित फ्लाईओवर के नीचे कैंप लगाकर गरीब, असहायों को गर्म कपड़े बांटे।

इस अवसर पर आलोक शांडिल्य ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करना ही सच्ची मानव सेवा है, और शिक्षक वर्ग द्वारा यह सेवा की जाना समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत करता है। अन्य वर्गों को भी आगे आकर यह पुण्य कार्य करना चाहिए ताकि सर्दी के इस मौसम में ठंड का शिकार असहायों का जीवनयापन हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.