New Ad

आज रामपुरमथुरा में आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामपुरमथुरा माननीय प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह जी

0

सीतापुर : The minister said in his address that I thank the manager of the school for the privilege of coming here.आज रामपुरमथुरा में आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामपुरमथुरा माननीय प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह जी, विशिष्ट अतिथि मा0 विधायक सेवता ज्ञान तिवारी एवं मा0 विधायक कुर्सी साकेत प्रताप वर्मा जी ने भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानों, पत्रकारों एवं विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया।
माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के प्रबंधक को धन्यवाद देता हूं कि यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, वैसे मेरा यहां बहुत बार आना जाना रहा है लेकिन अबकी बार आया हूं तो मुझे काफी कुछ विकास देखने को मिला है पहले जो सड़कें टूटी फूटी थी आज बहुत ही सही स्थिति में है जहां आने जाने का रास्ता नहीं था, वहां आज रास्ता बन गया है। पक्की सड़कें बन गई है यह डबल इंजन सरकार की ही देन है जो गांव-गांव तक सड़कों का निर्माण करा रही है उन्होंने कहा कि जब से भारत आजाद हुआ है तब से हमारी संस्कृति को हमारे बच्चों से दूर कर दिया गया है जिसको आज हमारी सरकार स्कूलों के माध्यम से भी बच्चों को सांस्कृति से जोड़ने का काम कर रही है। हमारी सरकार गांव प्रदेश व देश का विकास कर रही है। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि अमृतकाल के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हमारा देश विकासशील नहीं, बल्कि विकसित हो जैसा कि आप देख रहे हैं कि पहले की अपेक्षा रामपुर मथुरा में आज काफी विकास हुआ है हमारी सरकार गांव का कायाकल्प कर रही है, जिसके लिए वे सभी गांव को विकसित करने का काम कर रही है यही सरकार की मंशा है।
मा0 विधायक कुर्सी साकेत प्रताप वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा इस विद्यालय से पारिवारिक रिश्ता है मैं इस क्षेत्र में आता जाता रहता था। इस विद्यालय के सभी लोगों से मेरे व्यक्तिगत संबंध है आज मैं यहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नहीं, बल्कि एक परिवार का सदस्य मानकर उपस्थित हुआ हूं, यहां आकर मेरी बहुत सारी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं मुझे अपना बचपन याद आ गया है। विद्यालय ज्ञान के असली भंडारण को प्रकट करता है तथा ज्ञान के साथ-साथ संस्कारों को भी प्रकट करता है। विद्या भारती के द्वारा संचालित विद्यालय दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, उसी दिशा में विद्यालय के विद्यार्थी उसी तरक्की को छुए। पहले के समय और अब के समय में काफी अंतर आया है, इसका श्रेय डबल इंजन की सरकार को जाता है जिन्होंने आज क्षेत्र व विद्यालय का कायाकल्प कर दिया है।
सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि नैमिष की पावन धरती और 88 हजार ऋषि मुनियों की तपोभूमि पर आए हुए सभी लोगों का अभिनंदन आभार प्रकट करता हूं। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से बसा हुआ रामपुरमथुरा है।
बाराबंकी और सीतापुर में फर्क नहीं मानत,े क्योंकि यहां से हम लोगों का प्रत्येक दिन उठना बैठना है लेकिन अतिथि देवो भवः, क्योंकि यह बाराबंकी के विधायक है यह तो मानना ही पड़ेगा लेकिन रहने वाले सीतापुर के ही हैं। पहले हमारा रामपुरमथुरा कितना पिछड़ा हुआ था, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार इस रामपुरमथुरा को कहां से कहां पहुंचा दिया है जहां लोग सोच भी नहीं सकते थे, वहां पर डबल इंजन की सरकार ने सड़कों का निर्माण कर दिया है जितना भी होगा हमारी सरकार आपके विकास के लिए कार्य करती रहेगी। हमारी सरकार हर गांव में सड़कों को बनवानें का कार्य कर रही है, यही हमारा लक्ष्य है जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे क्षेत्र में भीषण बाढ़ आती थी, हमारे गांव बाढ़ में डूबे रहते थे जिसके लिए हमारी सरकार और आप सब के सहयोग से बाढ़ के पानी को बहराइच की सीमा की तरफ भेजने का काम किया है और ऐसे ही हमारी सरकार हमारे क्षेत्र के लिए बहुत से कार्य कर रही है जिससे हमारा क्षेत्र काफी विकसित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.