New Ad

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके पैतृक गांव, नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि देवरिया।

0

 देवरिया: बंकर में फसे अपने साथियों को बचाने के वक्त देवरिया जिले के लाल कैप्टन अंशुमान सिंह सियाचिन में शहीद हो गए।उनका पार्थिक शरीर गोरखपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए देवरिया जनपद के बरडीहा दलपत गांव में पहुंचा।

जब पार्थिक शरीर पैतृक घर पहुंचा तो उनको हजारों लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि दी।राज्य सरकार की तरफ से कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और सलेमपुर लोकसभा के बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा ने भी शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,

इसके अलावा डीएम एसपी समेत कई अफसरों ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।तकरीबन 4 बजे शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही देवरिया पहुंचा वैसे ही गगन भेदी नारे लगने लगे।भारत माता की जय,कैप्टन अंशुमान सिंह अमर रहेगा नारे लगने लगे।वही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था।शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रिटायर्ड सूबेदार रवि प्रताप सिंह ने बताया कि उनके बेटे कैप्टन अंशुमान सिंह के शहादत पर फक्र है

क्योंकि डॉ अंशुमान सिंह कई जवानों की जान बचाई है।अलावा जिस पूना कॉलेज में जहा डॉ अंशुमान सिंह ने एमबीबीएस किया था उस कॉलेज के हाल का नाम भी अंशुमान सिंह के नाम पर रखा जाएगा।राज्य सरकार के प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से शहीद के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है इसके अलावा एक सड़क शहीद अंशुमान सिंह के नाम पर रखी जाएगी और आने वाले दिनों में परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और आसू भरे नेत्रों से शहीद अंशुमान सिंह को अंतिम विदाई दी।

भागलपुर के कालीचरण घाट पर शहीद अंशुमान सिंह का अंतिम संस्कार हुआ।शहीद कैप्टन डॉ.अंशुमान सिंह के दादा, पिता,चाचा भी आर्मी में सेवा दे रहे हैं।अंशुमान सिंह की पूरी पढ़ाई लिखाई लखनऊ और सेना के स्कूल में हुई थी फरवरी 2023 में अंशुमान सिंह का विवाह हुआ था और ट्रेनिंग के बाद वह अपने पैतृक गांव में आए थे इस दौरान वह गांव के कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी थी कि कैसे किसी व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.