New Ad

फलों के राजा मलिहाबाद के आम को भी कोरोना का रोना

0
लखनऊ। मलिहाबाद, माल और रहीमाबाद में बिजली आपूर्ति ठीक ना होने से बागों की सिंचाई में दिक्कत संग मजदूरों की घर वापसी के कारण बागों में सन्नाटा पसरा हुआ है। मैंगोमैन के नाम से दुनिया में मशहूर पद्मश्री कलीम उल्ला खां ने बताया कि कोरोना की मार से आम जन से लेकर आम भी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि हम तीन भाइयों के पास 20 एकड़ में फैला आम का बाग है लेकिन लॉकडाउन के कारण ना तो बागों में मजदूर जा पा रहे ना ही सिंचाई और दवाई का काम हो पा रहा है। ऐसे में इस सीज़न में विदेशों में निर्यात करने की बात दूर बाग से बाज़ार आम पहुंचना भी चुनौती का काम है।
यह हाल मलिहाबाद मैंगो बेल्ट का नहीं बल्कि यूपी की सभी मैंगो बेल्ट पर भी कोरोना का काला साया मंडरा रहा है। मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष इंसराम अली बताते हैं, उत्‍तर प्रदेश में 15 मैंगो बेल्‍ट हैं, जिसमें सहारनपुर, बुलंदशहर, मेरठ, हरदोई, उन्नाव, बाराबंकी, मलिहाबाद समेत अन्य शामिल हैं। इनसे 45 लाख टन आम का उत्‍पादन होता है। इस बार इन सभी मैंगो बेल्ट में उत्पादन और कारोबार पर कोरोना का साया मंडरा रहा है। उन्होंने बताया कि अकेले मलीहाबाद में 25 हजार हेक्टेयर में 6 लाख टन आम का उत्‍पादन होता है। एक जून से 20 जुलाई तक आम का सीजन चलेगा, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार हालात अलग हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.