New Ad

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही 24 घंटे में 16 नए संक्रमित मिले 17 और 18 दिसंबर को सभी कोविड सेंटर पर होगी मॉकड्रिल

0

UP में 35 ओमिक्रॉन संदिग्ध मरीज, मिले रिपोर्ट आना बाकी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 16 नए केस सामने आए हैं। रिकवरी रेट का ग्राफ भी नीचे गिर रहा है 24 घंटे में महज 2 मरीज ही कोरोना से ठीक हुए। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 139 हो गई है। शुक्रवार को 1 लाख 85 हजार 749 सैंपल की जांच की गई । प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट है हाई रिस्क देशों से आए ओमिक्रॉन संदिग्ध 35 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है। इन संदिग्धों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में 17 और 18 दिसंबर को सभी कोविड सेंटर पर मॉकड्रिल रखी गई है।

संयुक्त निदेशक विदेश से आने वालों की कड़ी निगरानी

29 नवंबर से सभी एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों की RT-PCR करने के निर्देश जारी हुए थे। इस दौरान सभी पॉजिटिव आने वाले मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी किया जा रहा था। अब तक 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आ चुकी है। राहत की बात यह है कि उनमें से किसी मे भी ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है

इसके अलावा 35 अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है। यह सभी मरीज ट्रैवल हिस्ट्री के अलावा कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। यह रिपोर्ट आने के बाद ही प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर किए जा रहे प्रयासों को परखा जा सकेगा। यूपी के संचारी रोगों के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु श्रीवास्तव ने बताया कि हम लगातार इस प्रक्रिया पर नजर बनाए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में 1 लाख 85 हजार 749 सैंपल की जांच हुई। अब तक कुल 8 करोड़ 91 लाख 82 हजार 189 सैंपल की जांच प्रदेश में की जा चुकी है

यूपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 17.5 करोड़ के पार

प्रदेश में कुल वैक्सीनेशन का आकंड़ा 17 करोड़ 50 लाख 49 हजार 136 पहुंच गया है। इनमें से 11 करोड़ 74 लाख 5 हजार 490 को पहली डोज, वहीं 5 करोड़ 76 लाख 43 हजार 646 को दोनों डोज लग चुकी है। गुरुवार को प्रदेश में एक दिन में 15 लाख 41 हजार 341 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी।

यूपी में ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ

तारीख पॉजिटिव रिकवर एक्टिव
6 दिसंबर 10 7 137
7 दिसंबर 9 12 132
8 दिसंबर 10 3 139
9 दिसंबर 9 11 134
10 दिसंबर 16 2 139

Leave A Reply

Your email address will not be published.