New Ad

कदौरा सदर तालाब निरीक्षण में पहुंचे अधिकारी ने किया जारी निर्माण का निरीक्षण

तालाब सफाई के नाम पर लाखों की धनराशि हुई गायब हालात जस के तस

0
कदौरा (जालौन) वर्षो से एनजीटी के निर्देशन में कदौरा सदर तालाब को गंदगी व अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान जारी है जिसमे वर्षो से कार्य लगातार जारी है फिर भी कार्य पूर्ण नःही हो पा रहा वर्तमान में हो रहे बाउंड्री निर्माण को लेकर अधिशाषी अभियंता द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।ज्ञातव्य हो कि कदौरा नगर पंचायत में सदर तालाब की दुर्दशा को लेकर एनजीटी में दायर रिट के बाद सख्ती में आये विभाग के निर्देश में नगर पंचायत द्वारा दो वर्षों से लगातार प्रसाशन के निर्देश में सफाई सहित अन्य कार्य जारी है लेकिन अब तक स्थिति में विशेष सुधार नःही है पूर्व में अतिक्रमण की जद में आई कइ बिल्डिंगे धराशाही कर दी गई इसके बाद घाट किनारा बनाने के लिए स्वयं एडीएम द्वारा कार्य करवाया गया साथ ही नगर पंचायत द्वारा सफाई का ठेका भी दिया गया लेकिन साफ सफाई के नाम पर खाना पूर्ति कर बड़ी रकम को डकार लिया गया और बारिश के बाद सब लिप पूत गया। और अब उक्त तालाब में बाउंड्री निर्माण जारी है जिसके निरीक्षण में पहुंचे अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार द्वारा निरीक्षण करते हुए कार्य को अच्छे ढंग से कराए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही अंबेडकर पार्क के आस पास पौध रोपण के निर्देश दिए गए फिलहाल उक्त सदर तालाब नगर पंचायत के लिए किसी जी के जंजाल से कम नःही है जहाँ अब तक आधा सैकड़ा से अधिक बार उच्चाधिकारी निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण के निर्देश दे चुके है लेकिन कच्छप गति से कार्य जारी है।वही मौके पर नगर पंचायत ईओं व लिपिक मौके पर मौजूद रहे।
फोटो – 183, 184
Leave A Reply

Your email address will not be published.