New Ad

विधिक साक्षरता शिविर में शासन की बताई योजनाये, 

0
उरई (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भरवां डेरा मेरा परासन में तहसील विधिक सेवा समित कालपी के तत्वावधान  में  राजस्व तथा बिभिन्न विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में विधिक साक्षरता सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कानून तथा शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताया गया। कालपी तहसील के अंतर्गत परासन ग्राम पंचायत के भरवां डेरा प्राइमरी स्कूल के परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रीय लेखपाल कल्लू ने कृषि सम्बन्धी कानूनो की जानकारी देकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्होंने निःशुल्क विधिक सेवाओं एवं शासन की योजनाओं तथा समाज कल्याण की योजनाओ के विषय में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई। शिविर का संचालन करते हुए कंदौरा ब्लॉक के पीएलवी अरविन्द कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के हितों के लिए एफ आई आर दर्ज कराने के लिए न्यायालय द्वारा व्यवस्था की गई है। उन्होंने ग्रामीणों को उनके अधिकारों के लिए जानकारियां देकर जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुलिस, स्वास्थ्य डिमांड के अफसर, राम मोहन चतुर्वेदी तथा इरफान मंसूरी,  के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.