New Ad

उपजिलाधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक

0

 

 सफीपुर,उन्नाव : क्षेत्र की एक ग्राम में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे उपजिलाधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें जागरूक किया गया, क्षेत्र के ग्राम जुझारपुर में महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सफीपुर उपजिला अधिकारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि हर स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता है।

महिला सशक्तिकरण महिला के द्वारा ही सशक्त समाज व देश का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि गांव की महिलाएं समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए आवश्यक है कि सभी गांव की महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक हरकेश राय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की महिलाओं कहीं भी अकेले जाने पर यदि कोई समस्या आती है तो आप लोग महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल कर सकती हैं या सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल कर अपनी सुरक्षा व्यवस्था के विषय में जानकारी देकर सुरक्षा की मांग कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि इन नंबरों के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षित रहने के लिए सभी प्रकार के उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम में गांव से दो दर्जन से भी अधिक महिलाएं उपस्थित रही

Leave A Reply

Your email address will not be published.