New Ad

अवैध परिवहन पर नियंत्रण हेतु सचल दल 3 पालियों में 24×7 अवधि में करेगी कार्य

0

उन्नाव :  जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में खनिजों के अवैध परिवहन पर नियंत्रण हेतु सचल जाॅच दल गठन के लिये जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें खान निरीक्षक अमित रंजन के द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध परिवहन पर नियंत्रण हेतु सचल दल 3 पालियों में 24×7 अवधि में कार्य करेंगी तथा प्रत्येक पाली में 3 व्यक्ति तैनात किये जायेंगे, जो जनपद में चिन्हित स्थल नवाबगंज टोल प्लाजा, अजगैन एवं औरास में खनिज से लोड वाहनों की जाॅच कर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।

बैठक में सचल दल के गठन के लिये होमगार्डांे को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। जो जिले में निर्धारित जगहों पर जांच कर खनिजों के ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करेेंगे, जिसकी साप्ताहिक समीक्षा जिलाधिकारी के द्वारा की जायेगी एवं कृत कार्यवाही की सूचना प्रत्येक माह में शासन एवं निदेशालय को प्रेषित की जायेंगी। बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी दीक्षा तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आरके गौतम, अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग (प्रथम), अध्यक्ष एसोशिएशन रवि सहाय मिश्रा सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.