New Ad

अपनी प्रेमिकाओं का खर्च उठाने के लिए चोरी किये थे लाखों के जेवर,दो गिरफ्तार   

0

 गिरफ्तार किया गया एक युवक भतीजा है पीड़िता का 

कानपुर : बजरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही राजफाश कर दिया। इस घटना में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपनी प्रेमिकाओं का खर्च उठाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। खास बात यह भी है कि इनमें से एक युवक पीड़िता का भतीजा है।

बजरिया थाना क्षेत्र के कर्नलगंज में गुरुवार को चोरों ने इमरान के घर से लगभग सात लाख रुपये के जेवर पार कर दिए थे। पुलिस शुरुआत से ही इस मामले में किसी परिचित पर शक जता रही थी। शुक्रवार को एसपी पश्चिम डॉ.अनिल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने शाहरुख पुत्र यूनुस और कमल पासवान पुत्र लाल सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए गए जेवर बरामद कर लिए गए हैं। एसपी के मुताबिक शाहरुख अपनी बुआ के यहां रहता है और उसने अपनी बुआ के यहां ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

इस घटना में उसने दोस्त कमल पासवान को भी शामिल कर लिया था।
बजरिया थाना प्रभारी राममूर्ति ने बताया कि कमल पासवान दो दिन पहले ही क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को ले गया था। प्रेमिका का खर्च कैसे चले इस बात को लेकर उसे चिंता हो रही थी,इसलिए उसने शाहरुख को अपने ही घर में चोरी करने के लिए उकसाया। शाहरुख ने बताया कि वह कमल की बातों में इसलिए आ गया क्योंकि वह भी क्षेत्र की एक लड़की से प्रेम करता था और कमल ने उसे विश्वास दिलाया था कि अगर वह चोरी की वारदात में उसका साथ देगा तो वह उसकी शादी उस लड़की से करा देगा। इसी लालच में आकर उसने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।

चार सोने के हार,तीन अंगूठियां,तीन झुमके समेत अन्य आभूषण बरामद

पुलिस ने चार सोने के हार,तीन अंगूठियां,तीन झुमके,दो सोने के झाले,एक टीका सहित तमाम सोने के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक इसके साथ ही उस किशोरी को भी बरामद कर लिया है। जिसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.