New Ad

स्टाम्प पेपर को ब्लीच कराने के बाद दूसरे राज्यो में बेचते थे,महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार   

0

लखनऊ कोषागार के ढाई लाख के स्टाम्प पेपर बरामद  

कानपुर : फ़र्ज़ी स्टाम्प पेपर मामले में बर्रा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लखनऊ कोषागार के ढाई लाख के स्टाम्प पेपर भी बरामद किये गये है।

एसपी साउथ दीपक भूकर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी स्टाम्प पेपर को ब्लीच कराकर उन्ही स्टाम्प पेपर को दूसरे राज्यो में बेचते थे। जिनका वहां पर दोबारा प्रयोग में लाया जाता है। बताया गया कि आरोपी कोलकत्ता,भागलपुर के साथ ही पटना से स्टाम्प पेपर को ब्लीच कराने का काम करते थे।आरोपियों के पास से ढाई लाख के स्टाम्फ भी बरामद किये गये है। इस मामले में बर्रा थाना पुलिस ने दो आरोपियों जौनपुर निवासी चंदन कुमार गुप्ता और बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली आरोपी महिला सरिता सरोज को गिरफ्तार किया है।

ऐसे खुला था मामला 

बता दे कि,बर्रा में जमीन के विवाद की जांच में जुटी पुलिस को जाली स्टांप और नोटरी टिकट के माध्यम से कूटरचित दस्तावेज तैयार होने की जानकारी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने धर पकड़ शुरू की। पुलिस ने कर्नलगंज निवासी कचहरी के एक स्टांप वेंटर के बेटे शीजान और प्रयागराज निवासी रंजीत कुमार रावत को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए शातिरों के पास 5.50 लाख के स्टांप और नोटरी टिकट बरामद हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.