New Ad

लखनऊ में 100 रुपए किलो बिक रहा टमाटर डिमांड के अनुसार नहीं हो पा रही सप्लाई

0

लखनऊ : टमाटर एक बार फिर 100 रुपए किलो पहुंच गया हैं। शहर में जानकीपुरम नरही गोमती नगर विकास नगर समेत कई इलाकों में टमाटर 100 रुपए तक बिक रहा है। हालांकि आउट इलाके जैसे बिजनौर, दुबग्गा, सीतापुर रोड पर रेट 80 रुपए किलो तक है दुबग्गा मंडी कारोबारी शहनवाज बताते हैं कि पिछले तीन से चार दिन में रेट अचानक बढ़ा है। इससे पहले शहर में खुदरा रेट करीब 60 रुपए किलो था। लेकिन अब रेट 100 रुपए किलो तक पहुंच गया है। इससे पहले लखनऊ में जब टमाटर महंगा हुआ था तो रेट 80 रुपए किलो था कारोबारियों का कहना है कि डिमांड और सप्लाई के समीकरण में अंतर आने से यह दिक्कत आ रही है। लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर शहरों में डिमांड के अनुसार बाहर से माल नहीं आ पा रहा इसकी वजह से यह समस्या आ रही है।

30 से आते आते 100 पहुंच रहा रेट :

होल सेल मंडी में अभी भी टमाटर 100 रुपए किलो है। दुबग्गा मंडी के इस्पेक्टर जेबी सिंह बताते हैं कि अभी माल कम आ रहा है मंडी में टमाटर 30 से 40 रुपए किलो तक बिक रहा है हालांकि यही टमाटर होल सेल मंडी से जब खुदरा में आ रहा है तो इसका रेट 100 रुपए किलो तक पहुंच रहा है। दरअसल, सब्जियों पर कोई प्राइस कंट्रोल एक्ट नहीं लागू होता है, ऐसे में रेट को लेकर कोई नियम नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.