लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 933 नए मामले सामने आने के साथ ही 24 लोगों की मौत हो गई है। कोराना संक्रमित मरीजों की सख्या 28 हजार को पार हो गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 636 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या अबतक 809 हो गई है। रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक 1155 नए मामले सामने आए थे।
यूपी के अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 933 नए मामले आए है और 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीं प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब 809 हो गई है। उन्होंने कहा कि कुल संक्रमितों में से 19109 इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल प्रदेश में 8718 सक्रिय मामले हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। साथ ही बताया कि प्रदेश में टेस्टिंगं की प्रक्रिया काफी तेज कर दी गई है। पिछले 24 घंटे में 25918 नमूनों की जांच की गई है। जबकि अब तक 887997 नमूने टेस्ट किए गए हैं। सोमवार को भी अभी तक 24 हजार से ज्यादा सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं।
अपर गृह सचिव ने बताया कि धारा 188 के अंतर्गत अब तक 85033 एफआईआर दर्ज की गई है। 218532 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जबकि अब तक 61000 वाहन सीज गए हैं। कार्रवाई करते हुए 40 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है। वहीं अब तक 1698 फेक न्यूज के मामले सामने आए हैं जिसमें से पिछले 24 घंटे में सात ट्विटर और पांच मामले फेसबुक के हैं। मामले में अब तक 50 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। सीएमओं लखनऊ बताया कि सोमवार को 79 कोरोना मरीज मिले है। जिसमें से 28 महिलाएं और 51 पुरूष है। इनमें सर्वोदयनगर, पुलिस लाइन के 6-6, 102 काॅल सेंटर के 10, स्वस्थ विभाग 108, इन्दिरानगर के 8-8, एलडीए कालोनी के 5, स्वास्थ्य भवन, गोमतीनगर, कल्याणपुर के 3-3, होमगार्डस मुख्यालय व चैक के 4-4, जानकीपुरम के 9, बालागंज, राजाजीपुरम, सिग्नेचर बिल्डिंग, अमीनाबाद के 2-2, गौतमपल्ली, कृष्णानगर के 1-1 पाॅजिटिव मिले है। वहीं आज कुल 40 रोगियों डिस्चार्ज किया गया है