New Ad

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन

0

लखनऊ : भाजपा के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह होम आइसोलेशन में है। बता दें कि यूपी में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। सुबह ही लखनऊ के पीजीआई में प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी।

स्वतंत्र देव सिंह ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है -‘मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा लें।’ उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर की सलाह पर वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूं। मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करें।

इससे पहले, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ़ धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह पॉजिटिव हुए। हालांकि इनमें से अधिकांश मंत्री स्वस्थ हो चुके हैं

शनिवार को हुईं 47 मौतें

शनिवार को हुई 47 मौतों में से लखनऊ में सबसे ज्यादा छह मौतें हुई हैं। इसके बाद बरेली में पांच और प्रयागराज में चार हुई हैं। कानपुर नगर और गोरखपुर में तीन-तीन हुई हैं। वाराणसी, हरदोई, बस्ती, मथुरा, पीलीभीत और सुलतानपुर में दो-दो मौतें हुई हैं। नोएडा, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, रामपुर, आजमगढ़, संभल, महराजगंज, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, बलरामपुर और कानपुर देहात में एक-एक मौत हुई है।

3840 कोरोना संक्रमित मामले

शनिवार को 3840 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 363 हैं। उसके बाद कानपुर नगर 317 , नोएडा 129 , गाज़ियाबाद 169 , वाराणसी 229 , प्रयागराज 231 , बरेली 110 , झाँसी 52 , मेरठ 33 , गोरखपुर 112 , जौनपुर 47 , मुरादाबाद 156 , आगरा 33 , बलिया 53 , अलीगढ 45 , बुलंदशहर 17 , हापुड़ 17 , अयोध्या 54 , देवरिया 93 , बाराबंकी 72 , ग़ाज़ीपुर 45 , हरदोई 40 , सहारनपुर 68 , शाहजहांपुर 117 , रामपुर 39 , आजमगढ़ 47 , संभल 14 , चंदौली 60 , संत कबीरनगर 17 , बस्ती 29 , मथुरा 27 , कन्नौज 20 , मुज़फ्फरनगर 46 , सिद्धार्थनगर 17 , उन्नाव 24 , महाराजगंज 77 , पीलीभीत 72 , सुल्तानपुर 57 , मिर्ज़ापुर 36 , गोंडा 68 , बिजनौर 27 , फ़िरोज़ाबाद 4 , मैनपुरी 23 , इटावा 22 , कुशीनगर 30 , अमरोहा 25 , बागपत 7 , भदोही 5 , रायबरेली 28 , सोनभद्र 40 , मऊ 18 , बहराइच 15 , फतेहपुर 28 , सीतापुर 14 , फरुख्खाबाद 26 , अमेठी 7 , लखीमपुर 18 , जालौन 32 , प्रतापगढ़ 37 , शामली 7 , बदायूं 15 , कासगंज 21 , औरैया 23 , ललितपुर 13 , एटा 7 , कौशाम्बी 8 , बाँदा 1 , हमीरपुर 12 , महोबा 16 , बलरामपुर 10 , कानपुर देहात 18 , हाथरस 9 , आंबेडकर नगर 10 , चित्रकूट 8 और श्रावस्ती 4 हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.