New Ad

99 साल में दूसरी बार प्रयागराज से घोषित नहीं होगा यूपी बोर्ड के 10th और 12th का रिजल्ट

0

यूपी बोर्ड के लगभग 50 लाख से ज्यादा बच्चे और उनक अभिभावकों को इंतजार आज खत्म हाे रहा है। उनके साल भर के मेहनत का फल कैसा होगा यह आज दोपहर साढ़े बारह बजे मालूम चल जाएगा। जब लखनऊ में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा यूपी बोर्ड के दसवीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित करेंगे।

99 साल में दूसरी बार लखनऊ से घोषित होगा परिणाम

1921 में स्थापित यूपी बोर्ड के 99 साल के इतिहास में यह दूसरा अवसर होगा जबकि बोर्ड परीक्षा का परिणाम प्रयागराज की बजाय लखनऊ से जारी होगा। इससे पहले बसपा सरकार में 2007 में हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम लखनऊ से जारी किया गया था। हालांकि इंटर का रिजल्ट प्रयागराज से ही जारी हुआ था। उस समय संजय मोहन माध्यमिक शिक्षा निदेशक और बोर्ड के सभापति थे जबकि सचिव बासुदेव थे।

जानिए कितने छात्रों ने दी परीक्षा

2020 की परीक्षा में हाईस्कूल के 3022607 और इंटर के 2584511 कुल 5607118 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से पांच लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने बीच में ही पेपर छोड़ दिया था। इससे पहले 2019 में 10वीं व 12वीं में 5795756 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस लिहाज से 2020 की परीक्षा में 188638 परीक्षार्थियों की कमी हुई थी। परीक्षा के लिए 7784 केंद्र बनाए गए थे जो 2019 की तुलना में 570 कम थे। इस बार 1 जुलाई 2019 को ही परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया था ताकि छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारियां विषयवार सुनियोजित तरीके एवं समय से प्रारंभ कर सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.