New Ad

UP पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 499, अबतक 399 लोगों की मौत

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैै। पिछले 24 घंटे में 499 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 13615 हो गई है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि कुल मामलों में से 8268 लोग अबतक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल कोरोना के 4948 सक्रिय मामले हैं। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अबतक 399 लोगों की मौत को चुकी है।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 60 से अधिक है। जो वर्तमान में रिवकरी रेट 60.72 प्रतिशत है। हमारी टीम लगातार मेहनत कर रही है और दिन प्रतिदिन इसमें सुधार हो रहा है। साथ की बताया कि राज्य में शविवार 15762 नमूनों की जांच की गई और अब रोजाना 15000 से ज्यादा नमूनों की जांच की जा रही है। 30 जून तक इसे 20000 तक ले जाने की कोशिश की जा रही है। प्रमुख सचिव के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक 456213 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि बहुमंजिला इमारतों में अब अगर कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है। तो पूरे टावर को अब 21 की जगह 14 दिन के लिए सील किया जाएगा। इसके अलावा अब किसी एक ही घर में दो-तीन लोग संक्रमित हो जाते हैं। तो उस स्थिति में भी केवल ढाई सौ मीटर का इलाका ही निषिद्ध क्षेत्र बनाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.