कानपुर में भागने के प्रयास में मारा गया दुर्दांत अपराधी
लखनऊ : कानपुर के दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद 24 घण्टे के अंदर यूपी पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया है। शुक्रवार तड़के कानपुर से दो किलोमीटर पहले यूपी पुलिस व एसटीएफ की टीम ने विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश से रिमांड पर लेकर कानपुर लाया जा रहा था।
सड़क के रास्ते से आते समय कानपुर के नौबस्ता इलाके में अचानक काफिले में चल रही एसटीएफ की एक गाड़ी पलट गयी। मौके का फायदा उठाकर विकास दुबे ने भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस व एसटीएफ की टीम ने उस पर फाॅयरिंग कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार विकास दुबे को नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि विकास दुबे ने गुरुवार सुबह ही उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर में आत्म समर्पण कर दिया था। जिसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम उज्जैन पहुंचकर विकास दुबे को रिमांड पर लेकर लखनऊ ला रही थी। कानपुर में बीती रात से बारिश हो रही है।