New Ad

शातिरों ने रेकी करने के बाद महिला की हत्या को दिया था अंजाम  

0
कानपुर :  बिधनू के गोपाल नगर में शिक्षक की पत्नी मधु की हत्या करने के मामले में पुलिस को घटना से सौ मीटर की दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो लोग भागते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान करने में जुटी हुई है। हत्या से पहलेऔर बाद की टाइमिंग मैच की जा रही है। पड़ोसियों से भी तमाम जानकारियां ली गई है। ज़्यादातर पड़ोसियों के मुताबिक़ मोहल्ले में यह परिवार खुद को सीमित रखता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हत्यारे शातिर थे  ग्लव्स का इस्तेमाल,घर में मधु के अकेले होने की रेकी और कही सीसीटीवी में न आने से लगता है कि उन्हें घर के बारे में जानकारिया थी।
गोपाल नगर निवासी शिक्षक श्रवण कुमार शुक्ल शुक्रवार सुबह घर से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित चट्टे से दूध लेने गए थे। इसी दौरान घर में अकेली पत्नी मधु की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। श्रवण घर लौटे तो गेट अंदर से बंद था। गेट न खुलने पर वह पीछे गली से छत पर गए तो इसी बीच गेट खोलकर दो युवक तिराहे की तरफ भागे। जिन्हें बुआ रामा और पड़ोसियों ने देखा था। इसको लेकर पुलिस ने तिराहे के पास दो दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के समेत दूसरी गली से चार डीबीआर निकलवाये थे। जिनमें पुलिस ने तिराहे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो करीब सुबह 7:40 बजे दो 20 से 22 वर्ष की उम्र के दो युवक भागते हुए दिखाई दिए है। घटना के राजफाश के लिए जुटी पुलिस ने मृतका के पति,बेटे,बहू और मायके पक्ष के लोगों से अलग-अलग चार घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ की। पूछताछ में अब तक करीबी पर ही पुलिस के शक की सुई अटकी हुई है। सीओ घाटमपुर रवि कुमार ने सोमवार को बताया कि,सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो युवक भागते हुए दिखाई दिए है। फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.