New Ad

खराब ट्रांसफार्मर न बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0

मलिहाबाद, लखनऊ:  रहीमाबाद इलाके के जगातीखेड़ा गाँव का ट्रांसफार्मर फुंकने से छह दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है जिसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है। करीब एक घंटे तक नारेबाजी के बाद लोगों ने चेताया कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर न बदला गया तो बिजली विभाग के पॉवर हाउस का घेराव करने को बाध्य होंगे।

मलिहाबाद इलाके के रहीमाबाद पॉवर हाउस के रुसेना मजरे जगातीखेड़ा गाँव में लगा 63 केबीए का ट्रांसफार्मर बीते शुक्रवार को खराब हो गया था। छह दिन बीतने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा कई शिकायतों के बाद भी ट्रांसफार्मर को बदला नही गया है। बुधवार को इस समस्या से नाराज लोगों ने खराब ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन इसको लेकर विभागीय अधिकारी कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे है। जबकि शासन के नियमानुसार 72 घंटे के भीतर फुंके ट्रांसफार्मर को बदलना होता है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर जल्द ही फुंके ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया तो मजबूरन बिजली विभाग के पॉवर हाउस का घेराव करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.