जालौन: महेवा विकासखंड क्षेत्र में शासन द्वारा लाखों रुपये की लागत से प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण ग्राम समाज की बैठकों आदि के लिये कराया गया था किन्तु प्रशासनिक शिथिलता की बजह से शासन की इस मनसा पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है शासन की मंशा के विपरीत इन भवनों पर संबन्धित अधिकारियों की मिली भगत से दबंगों का कब्जा होने लगा है इन भवनों का उपयोग लोग अपने जानवर बधने के लिए कर रहे है।
महेवा विकासखंड क्षेत्र के पड़री गांव के पंचायत भवन के कमरे में गायों को बांधने के काम आ रहे है स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां के ग्राम प्रधान और सचिव के मिलीभगत के कारण पंचायत सहायक अपने घर को ही ऑफिस बनाए हुए हैं इस संबंध में वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन में आज तक कोई भी बैठक नहीं हुई। ग्राम समाज की बैठक पंचायत सहायक के घर में आयोजित की जातीं है।