New Ad

वाहिद बिरयानी की तरफ से प्रवासी मजदूरों की मदद

0

लखनऊ : की प्रसिद्ध वाहिद बिरयानी की तरफ से प्रवासी मजदूरों की  सहायता के लिए एक टीम गठित की गई है। यह टीम लखनऊ के चार अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं। वाहिद बिरयानी की टीम पालीटेक्निक, सीतापुर रोड, चिनहट तिराहा और आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर डटी हुई है। बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को हर तरह से सहायता प्रदान की जा रही है। यह सहायता पिछले एक सप्ताह से की जा रही है और ईद तक यह कार्य जारी रहेगा।

प्रवासी मज़दूरों को सहायता के तौर पर वेज बिरयानी, सब्जी रोटी, पानी की बोतल, जूस, तरबूज, केला, बिस्किट इत्यादि वितरित किए जा रहे हैं।वाहिद बिरयानी के मालिक आबिद अली कुरैशी और उनके पुत्र आकिब कुरैशी, साकिब कुरैशी, नौशाद कुरैशी के अतिरिक्त नाजिम चौधरी, उस्मान गाज़ी और हाफ़िज़ अमीर मिलकर इस टीम के माध्यम से प्रवासी मजदूरों की सेवा कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.