New Ad

अवैध खनन पर कसेगा शिकंजा समय पर निस्तारित होंगी जनशिकायतें: रंजन

नवागंतुक जिलाधिकारी दीपा रंजन ने ग्रहण किया कार्यभार

0

योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता
अपने-अपने क्षेत्र में ही निवास करें सभी जिम्मेदार अधिकारी

बांदा। नवागंतुक जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मंगलवार को कोषागार कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों के साथ ही योजनाओं का जनता तक लाभ पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी। जन शिकायतों के निस्तारण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ किया जायेगा। कहा कि जिले में अवैध खनन कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा, खनन माफियाओं को चिन्हित करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  कोषागार कार्यालय कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागंतुक जिलाधिकारी ने अपने तेवरों से साफ कर दिया है कि शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों के संपादन के साथ ही की सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जायेगा, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। नवागंतुक जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आम जनता की शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जन शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जायेगा। नवागंतुक जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र पर ही निवास करेंगे और जनता की समस्याओं के निस्तारण के साथ अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में जनहित के नवाचारी जो कार्य संचालित हो रहे हैं, उनको आगे भी लगातार संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बताया कि वे बिहार के बेगूसराय जनपद की निवासी हैं और 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व बदायूं में जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। इसके पहले उनके आगमन पर सर्किट हाउस में पुलिस जवानांे की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद डीएम दीपा रंजन ने कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, एडीएम नमामि गंगे एमपी सिंह, सीडीओ वेदप्रकाश मौर्या, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.